गुरुग्राम। धार्मिक संस्था संत निरंकारी मिशन द्वारा आध्यात्मिक स्थल समालखा में आगामी 28 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक 3 दिवसीय 76वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन संस्था की आध्यात्मिक संत सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन सान्निध्य में होगा।
संस्था के मुखी संजय चुघ का कहना है कि इस आयोजन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु व भक्तजन शामिल होकर भव्य संत समागम का भरपूर आनंद उठाएंगे। सतगुरु के साकार दर्शन एवं पावन आशीष भी प्राप्त करेंगे। उनका कहना है कि संत समागम का विषय सुकून अर्तमन का रखा गया है। जिस पर देश, विदेशों के गीतकार, वक्तागण अपने शुभ भावों को कविताओं, गीतों एवं विचारों के माध्यम से व्यक्त करेंगे। सभी भक्तों के आवास की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।
संजय चुघ का कहना है कि मिशन से जुड़े श्रद्धालुओं को समागम के आयोजन की प्रतिक्षा रहती है कि कब संत समागम का आयोजन हो और उन्हें सतगुरु माता के सानिध्य का लाभ मिले। उनका कहना है कि यह संत समागम निरंकारी मिशन द्वारा दिए जा रहे सत्य, प्रेम और शान्ति के दिव्य संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु एक ऐसा सशक्त माध्यम हैं जो आध्यात्मिक जागरूकता के माध्यम से समूचे संसार में समानता, सौहार्द्र एवं प्रेम का सुंदर स्वरूप प्रदर्शित कर रहा है। वर्तमान समय में जिसकी नितांत आवश्यकता भी है।