गुडग़ांव- द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय की खिलाड़ी सुजाता ने गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स में गोल्ड मैडल जीत लिया
है। हरियाणा की नेटबॉल टीम ने यह पदक जीता है, जिसमें सुजाता ने गोलकीपर की भूमिका निभाई। हरियाणा का फाइनल मुकाबला पंजाब से हुआ और यह कांटे का मुकाबला हरियाणा ने 53-49 के स्कोर से जीता। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीरेंद्र अंतिल खेल विभागाध्यक्ष डा. सुनील डबास, डा. राकेश कुमार, कविता सहरावत, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. लीलमणि गौड, प्रो. सीमा, प्रियंका, प्रो. शिवालिक, तरुणलता, छत्रपाल, एनके अरोड़ा, मनीष राणा आदि ने सुजाता व उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी
खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगी।
नेटबॉल टीम ने जीता स्वर्ण पदक, सुजाता ने निभाई थी गोलकीपर की भूमिका
Related tags :
Comment here