गुडग़ांव: श्रमिक संगठन एटक के जिला कार्यालय में रविवार को नपीनो ऑटो श्रमिक यूनियन की बैठक का आयोजन यूनियन प्रधान सुधीर पाल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार सहित यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में श्रमिकों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। श्रमिक यूनियन ने आरोप लगाए कि प्रबंधन बेवजह श्रमिकों को परेशान कर रही है, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है।
अनिल पंवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिकों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है। आगामी एक फरवरी को लघु सचिवालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रमिकों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से भी मांंग कीजाएगी। उन्होंने कहा कि श्रमिक यूनियन धरने की तैयारियों में जुट जाएं। इसके बाद प्रदेश के श्रमायुक्त से चंडीगढ़ जाकर उनके कार्यालय में भेंट की जाएगी और उन्हें श्रमिकों की समस्याओं से अवगत भी कराया जाएगा। हालांकि इससे पूर्व भी प्रदेश श्रमायुक्त को नपीनो प्रबंधन के खिलाफ कई ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं, उन पर क्या कार्यवाही हुई है, इसकी जानकारी भी ली जाएगी। बैठक में श्रमिक नेता बलबीर कम्बोज, शिवकुमार, नरेश कुमार, राजु चौहान, नपिनो प्रधान सुधीर पाल, प्रेमानंद सामल, कुलदीप सिंह, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, आलोक राय आदि शामिल रहे।
Comment here