NCR

कॉमवीवा ने केआईआईटी व इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के साथ किया समझौता

गुड़गांव। डिजिटल क्षेत्र में प्रयासरत टेक महिंद्रा की पूर्ण स्वामित्व वाली कॉमवीवा प्रतिष्ठान ने कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टैक्रोलॉजी (केआईआईटी) व इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड रिसर्च एसओए युनिवर्सिटी के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए  हैं, ताकि बाजार के अनुकूल प्रतिभा विकसित करने के लिए तकनीकी क्षमताओं को आगे बढ़ाया जा सके तथा प्रतिभाशाली छात्र तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में अपना सहयोग दे सकें।

कॉमवीवा के सीईओ मनोरंजन महापात्रा ने कहा कि  डिजिटल टेक्नोलॉजी दुनिया का दृष्टिकोण बदल रहा है और बाजार के अनुकूल कार्यबल की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसलिए यह आवश्यक हो गया है कि छात्रों को नई तकनीक से शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। दोनों  प्रतिष्ठानों से किया गया यह समझौता छात्रों के हित में होगा। उनका कहना है कि प्रतिष्ठान का लक्ष्य रोजगारपरक शिक्षा देना है। छात्र जहां तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे, वहीं उन्हें उद्यमियों के अनुभव का लाभ मिल सकेगा।

कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल टेक्नोलॉजी के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर (डा.) सरनजीत सिंह व इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड रिसर्च, एसओए के प्रो वाइस चांसलर डा. पीके नंदा ने भी समझौते को छात्रों के हित में बताते हुए कहा कि दोनों प्रतिष्ठान इस समझौते पर कायम रहकर कॉमवीवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर छात्रों का भविष्य उज्जवल करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे।

Comment here