NCR

कोरोना से बचाव के लिए 2 दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन

गुडग़ांवI कोरोना से बचाव के लिए गुडग़ांव विश्वविद्यालय (जीयू) में 2 दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों व शिक्षकों ने भी कोरोनारोधी टीके लगवाए। वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ जीयू के कुलपति दिनेश कुमार ने किया और उन्होंने छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों से आग्रह किया कि कोरोना से बचाव के लिए वे कोरोनारोधी टीका अवश्य लगवाएं। इस कैंप में कोरोना की दोनों डोज के साथ बूस्टर डोज भी दी गई।

छात्र-छात्राओं ने बिना किसी झिझक के कोरोनारोधी टीके लगवाए और उन्होंने सेल्फी भी ली। क्षेत्र की यूपीएचसी तिगरा की मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डा. हरदीप कौर सलूजा ने बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान का उद्देश्य शिक्षकों व छात्रों के बीच कोरोना टीके की आसान पहुंच और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। कोरोना महामारी कम अवश्य हुई है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इसलिए सतर्कता बरतना बहुत जरुरी है। प्रो. दिनेश कुमार का कहना है कि शत-प्रतिशत टीकाकरण कोरोना के खिलाफ लड़ाई लडऩे में मील का पत्थर साबित होगा। इस मेगा कैंप में डा. वंदना हांडा, प्रथू गर्ग, दीपक कौशिक, मनीषा, महेंद्री, उर्मिला व सुमन आदि ने पूरा सहयोग दिया।

Comment here