श्रमिकों की लंबित पड़ी समस्याओं का समाधान कराने के लिए विभिन्न श्रमिक संगठन प्रयासरत हैं। जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कई ऐसे प्रतिष्ठान हैं जिनमें श्रमिक विवाद पिछले कई वर्षों से चले आ रहे हैं। श्रमिकों का सामूहिक समझौता कई वर्षों से कई प्रतिष्ठानों में अटका पड़ा है। श्रमिक इन प्रबंधनों पर आरोप लगाते रहे हैं कि प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण श्रमिक विवादों का समाधान नहीं हो पा रहा है। इन प्रतिष्ठानों के संचालक श्रम विभाग की भी नहीं सुनते और अपनी मनमानी भी करते आ रहे हैं।
इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए श्रमिक संगठन एटक के जिला कार्यालय में एटक के महासचिव कामरेड अनिल पंवार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में जहां श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई, वहीं उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। अनिल पंवार ने बताया कि स्थानीय श्रम विभाग कार्यालय में जो मामले लंबित पडे हैं, श्रम विभाग के अधिकारियों के सहयोग से उनका समाधान कराया जाए।
30 मई को चंडीगढ़ में भी बैठक है। वहां भी श्रमिक नेता बैठक में शामिल होने के लिए जाएंगे। बैठक में आगे के आंदोलन की रुपरेखा भी तैयार की जाएगी। विभिन्न प्रतिष्ठानों में लंबित पड़े सामूहिक मांगपत्रों को लेकर बड़ा आंदोलन शुरु करने पर भी विचार किया गया। बैठक में शामिल सभी श्रमिक नेताओं ने आंदोलन करने पर अपनी सहमति भी जताई। इस बैठक में श्रमिक नेता बलवीर कंबोज, शिव कुमार, नवराज दहल, अनंत नायक, राजपाल, परशुराम, सुधीरपाल, संदीप कुमार, मुकेश, कुलदीप आदि शामिल रहे।
Comment here