NCR

छात्रों को उपलब्ध कराई पाठय सामग्री


गुडग़ांव। देश के कई प्रतिष्ठान समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह सामाजिक कार्यों के माध्यम से करते आ रहे हैं। इसी क्रम में ओसीएस फाउण्डेशन एवं ईएससी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए जिले के पातली स्थित बालिका विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को शिक्षण सामग्री व विद्यालय को कंप्यूटर, पीए सिस्टम एवं ग्रीन बोर्ड आदि सामग्री उपलब्ध कराई। संस्था के संस्थापक नीरज दहिया ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि सभी छात्र-छात्राओं को आगे बढऩे के समान अवसर मिले। संसाधनों की कमी के कारण उनकी शिक्षा में व्यवधान आ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को शिक्षण सामग्री व कंप्यूटर आदि संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं।

उनका कहना है कि संस्था गांव के दोनों स्कूलों में वाल पेंटिंग व सफाई का काम भी करा चुकी है, जिससे छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने का बेहतर वातावरण उपलब्ध हो गया है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रही और संस्था के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के चंदन कुमार, डा. सुमित, रवि सौलंकी, सोहम दहिया, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, गांव के सरपंच प्रत्येष धनखड़, पूनम यादव सहित ग्रामीणों का भी सहयोग रहा।

Comment here