गुड़गांव। दीपावली को लेकर शहरवासी विभिन्न आइटमों की खरीद में जुटे हुए हैं। करवाचौथ पर्व पर कारोबारियों का कारोबार अच्छा
हुआ है। उसके बाद खरीददार भी बढ़े हैं और वे अपनी जरुरत का सामान शहर के मुख्य सदर बाजार व आस-पास के बाजारों से भी खरीद रहे हैं। ग्राहकों ने चाइनीज उत्पादों को एक तरह से बिल्कुल नकार दिया है। स्वदेशी उत्पादों से बाजार अटा पड़ा है। गिफ्ट आइटमों, घरेलू साज-सज्जा से संबंधित उत्पाद, परिधानों और इलेक्ट्रिक लडिय़ों की बिक्री भी खूब हो रही है।
स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी अधिक हो रही है। चाइनीज उत्पाद बाजारों से गायब हैं। कहीं भूले-भटके चाइनीज की इलेक्ट्रिक लडिय़ां मिल भी रही हैं तो उन्हें खरीददार नहीं खरीद रहे हैं। प्रधान डाकघर के पीछे जनता मार्किट स्वदेशी इलेक्ट्रिक लडिय़ों से अटा पड़ा है। हालांकि गत वर्ष की अपेक्षा इस बार विभिन्न आइटमों की दरों में वृद्धि भी हुई है, लेकिन खरीददार इस पर अधिक ध्यान नहीं दे रहे हैं। चाइनीज लडिय़ों के मुकाबले स्वदेशी लडिय़ों के दाम अधिक हैं, इस सबके बावजूद भी शहरवासी स्वदेशी लडिय़ों को लेना ही पसंद कर रहे हैं।
बाजारों में पेंटिग्स, मग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी आदि की भी खूब बिक्री हो रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ऐसा ही हाल एमजी रोड स्थित मॉल्स में भी है, वहां पर भी खरीददार अपनी जरुरत का सामान खरीदने में जुटे हैं। कोरोना महामारी के बाद इस बार दीपावली अच्छी जा रही है, ऐसा कारोबारियों का मानना है।
Comment here