NCR

मंथन जनसेवा समिति ने केंद्रीय विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन


गुडग़ांवI सामाजिक संस्था मंथन जनसेवा समिति ने वन महोत्सव के अवसर पर केनविन फाउण्डेशन के सहयोग से सैक्टर 14 स्थित
केंद्रीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। संस्था के अध्यक्ष आरपी सिंह चौहान ने बताया कि इस अभियान में डा. डीपी गोयल, विद्यालय के प्रधानाचार्य जेपी सिंह व छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण अभियान में बढ़-चढक़र भाग लिया। छात्रों को बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की शपथ भी दिलाई गई। छात्रों से यह आग्रह भी किया गया कि जिन पौधों को रोपित किया जाता है, उनकी सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाए ताकि ये पौधे विकसित होकर वटवृक्ष का रुप धारण कर सकें और उनका लाभ आमजन को
मिल सके। चौहान ने छात्रों से कहा कि बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना बहुत जरुरी है। पौधारोपण कर पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि बारिश के मौसम में और अधिक पौधारोपण कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में छात्रों के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रही।

Comment here