गुडग़ांव- सनातन धर्म की रक्षा व विकास तथा सनातन वैदिक राष्ट्र का निर्माण करने के लिए देवभूमि हिमाचल के कांगड़ा जिले स्थित
शक्तिपीठ ज्वाला जी में आज से 5 दिवसीय मां बंगलामुखी महायज्ञ व 2 दिवसीय श्रीमदभागवत गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री पंचदशनाम् जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज व बालयोगी ज्ञाननाथ महाराज के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस आयोजन में अनेक साधु-संतों व विद्वानों को भी आमंत्रित किया गया है। नरसिंहानंद गिरि महाराज का कहना है कि धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से आरंभ होकर सनातन धर्म के हर तीर्थ पर मां बंगलामुखी महायज्ञ और श्रीमद भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन इसी क्रम का एक हिस्सा है। उनका कहना है कि इस आयोजन में साधु-संत व धर्मप्रेमी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। आयोजन की सभी
तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Comment here