गुड़गांव। जिले के शिक्षा विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सामूहिक प्रयास से कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन सैक्टर 4 स्थित एमएम पब्लिक स्कूल में किया गया था। कार्यक्रम के प्रभारी एवं विधिक जागरुकता के नोडल अधिकारी राजेश मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के करीब 114 निजी स्कूलों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। अधिवक्ता मुनमुन गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य भी कार्यक्रम में शामिल शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं को बताया कि उन्हें कानून के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करता रहा है।
कार्यक्रम में शामिल प्रतिनिधियों को पॉक्सो एक्ट व साईबर क्राइम के बारे में भी विस्तार से बताया गया। महिलाओं के अधिकारों की जानकारी भी कार्यक्रम में दी गई। राजेश मित्तल ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देने तथा छात्र-छात्राओं को पॉक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी देने के लिए किया गया था। देश व प्रदेश में साईबर क्राइम भी दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इनसे कैसे बचा जाए और कैसे कार्यवाही की जाए, इसकी जानकारी भी लोगों को दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में एमएम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या स्वाति खंडेलवाल व उनके स्टाफ का बड़ा सहयोग रहा।
Tetracycline absorption is reduced by, possibly due to the high magnesium content in quinapril tablets priligy 60 mg price
how can i get generic cytotec online In the brains of rats given RAD140, MAPK activity increased, thus protecting neurons from damage R
can i get cheap cytotec pill Duramed Purchases Rights Improved Tamoxifen Manufacturing Process