NCR

चंद्र ग्रहण के कारण अधिक स्थानों पर नहीं हो सका विशाल भण्डारों का आयोजन

गुडग़ांव- गुरु पर्व व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जहां शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में धार्मिक कार्यक्रमों व विशाल लंगर तथा भण्डारों का आयोजन किया गया, वहीं शहर के प्रबुद्ध समाजसेवियों ने भी विशाल भण्डारों का आयोजन किया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष
विभिन्न कालोनियों में धार्मिक अनुष्ठान एवं सामूहिक लंगर का आयोजन किया जाता है। कुछ क्षेत्रों में पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण होने के कारण गत दिवस ही विशाल भण्डारों का आयोजन कर दिया गया था। सूर्य विहार कालोनी में भी समाजसेवी निर्मल सैनी व उनके सहयोगियों ने विशाल भण्डारे का आयोजन गुरु पर्व पर किया।

गुरुद्वारा के ग्रंथियों व कंजिकाओं को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया। उनके प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही भण्डारा शुरु हुआ। कालोनी व आस-पास के क्षेत्रों के लोगों ने बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया। महिला सेवादारों का भी विशेष योगदान रहा। आयोजन स्थल सतनाम बाहेगुरु, जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के उद्घोषों से गूंजता रहा। इस आयोजन में क्षेत्र के पूर्व निगम पार्षद संजय प्रधान व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजकों का कहना है कि ग्रहण के कारण मंगलवार को भण्डारा न कर 2-3 दिनों में भण्डारा करेंगे। कुछ ही स्थानों पर भण्डारों का आयोजन किया गया।

Comment here