NCR

श्रमिक के राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन

गुडग़ांव: राजधानी दिल्ली में श्रमिकों का एकदिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रमिक संगठन व स्वतंत्र श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। सम्मेलन में सभी श्रमिक संगठनों के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए और सभी ने श्रमिकों की समस्याओं पर चिंतन करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकारों की श्रमिक व जनविरोधी नीतियों पर भी रोष प्रकट किया। श्रमिक संगठन एटक के वरिष्ठ नेता कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि सम्मेलन में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। 14 सूत्री मांगों के चार्टर को पूरा कराने की दिशा में कार्य करने का आह्वान भी किया गया।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में निर्णय लिए गए कि मार्च 2023 से मई 2023 तक के माह में राज्य, जिला व क्षेत्रीय सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। जून माह से पदयात्रा, साईकिल जत्थे आदि का आयोजन भी होगा। जत्था कार्यक्रमों के माध्यम से यह जन अभियान आगामी 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस से राज्य स्तरीय महा पड़ाव में परिणत हो जाएगा। हड़ताल की कार्यवाहियों सहित क्षेत्रीय संगठनों का समर्थन और सहयोग भी किया जाएगा। यह निर्णय भी लिया गया है कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन के दौरान मजबूत हुई मजदूर किसान एकता को और आगे ले जाने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रमिक व कर्मचारी प्रतिनिधि शामिल हुए।

Comment here