गुडग़ांव। टीवी व फिल्म जगत के जाने-माने हास्य अभिनेता, फिल्म निर्माता निर्देशक जसपाल भट्टी को उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए गुडग़ांव के फिल्म अभिनेता राज चौहान ने कहा कि उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में 3 मार्च 1955 को हुआ था। उन्होंने पंजाब इंजिनियरिंग कॉलेज से विद्युत अभियांत्रिकी की डिग्री भी प्राप्त की थी, लेकिन उनका झुकाव हास्य व्यंग्य की ओर अधिक था। वह थियेटर आर्टिस्ट बन गए थे। 80 के दशक में दूरदर्शन के उल्टा-पुल्टा कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें बड़ी प्रसिद्धि मिली। उनके सबसे लोकप्रिय फ्लॉप शो को उनकी पत्नी सविता भट्टी ने प्रोड्यूस करने के साथ-साथ उसमें अभिनय भी किया था। राज चौहान ने बताया कि जसपाल भट्टी ने ट्रिब्यून अखबार में व्यंग्य चित्रकार के रूप में भी कार्य किया था। उन्हें आम आदमी से जुड़ी समस्याओं और व्यवस्था पर व्यंग के माध्यम से चोट करने का अनुभव भी प्राप्त था। 90 के दशक का फ्लॉप शो को भी लोगों द्वारा खूब पंसद किया गया था। उनकी पहचान सिने जगत में हास्य अभिनेता के रुप में की जाती है। उनका निधन 25 अक्टूबर 2012 को पंजाब के जालंधर में एक सडक़ दुर्घटना में हो गया। था। राज ने फिल्म जगत में प्रयासरत युवाओं से आग्रह किया है कि वे जसपाल भट्टी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
उल्टा-पुल्टा व फ्लॉप शो से हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी को मिली थी प्रसिद्धि : राज चौहान

Related tags :
After talking with your health care provider, we encourage you to consider joining a clinical trial do i need a doctor prescription to buy priligy