NCR

कार्यक्रमों का आयोजन कर श्रमिकों को स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति औद्योगिक स्वास्थ्य विभाग कर रहा है जागरुक


गुडग़ांव। प्रदेश का श्रम विभाग विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित प्रतिष्ठानों व निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा गंभीर है। श्रम विभाग के आयुक्त सुजान सिंह यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी प्रतिष्ठानों में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए औद्योगिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाई हुई हैं।

औद्योगिक स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डा. डीएस देशवाल व डा. अल्का हुड्डा द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यक्रमों का आयोजन कर श्रमिकों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जा रही है और प्रबंधनों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वे श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर समय समय पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन अवश्य करें ताकि श्रमिकों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान हो सके और वे स्वस्थ रहकर अपना कार्य कुशलता से कर सकें।

डा. देशवाल ने बताया कि विभाग द्वारा श्रमिकों में स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता पैदा करने के लिए इस सप्ताह में नेरोलैक पेंट, कॉस्को इंडिया, मोडलामा एक्सपोर्ट, मुंजाल क्यू्र सहित निर्माणाधीन स्थलों एम3एम, सैक्टर 74 में स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता अभियान चलाया गया और श्रमिकों को शपथ भी दिलाई गई कि वे स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहेंगे और सुरक्षा संसाधनों का इस्तेमाल भी करेंगे, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। डा. देशवाल का कहना है कि उनका विभाग अन्य प्रतिष्ठानों में भी इस प्रकार के जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। इन कार्यक्रमों के आयोजन में प्रतिष्ठान प्रबंधन व श्रमिकों का भी काफी सहयोग मिल रहा है।

Comment here