अब 1100 के पार मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर
गुडग़ांव। होली से पहले ही एक बार फिर घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की वृद्धि हो गई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि वे तो आम बजट के बाद उम्मीद कर रहे थे कि रसोई गैस सिलेंडर के दामों में सरकार कमी करेगी। क्योंकि आम बजट में आश्वस्त किया गया था कि महंगाई बढऩे नहीं दी जाएगी, लेकिन यह तो उल्टा हो गया। मार्च माह के पहले दिन ही 50 रुपए प्रति रसोई गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर दी गई है। रसोई गैस महंगी हो जाने के कारण गृहणियों की रसोई का बजट भी बड़बड़ा गया है। गृहणियों का कहना है कि खाद्य पदार्थों के दाम जहां पहले से ही बढ़े हुए हैं, वहीं अब रसोई गैस के दामों में वृद्धि हो जाने से उनकी रसोई का बजट गड़बड़ा जाएगा। हर माह खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि होती जा रही है। आटा, दाल, चावल, सब्जी, रिफाइंड, घी आदि खाद्य पदार्थ पहले से ही महंगे हैं। मध्यम वर्ग इस बढ़ती महंगाई का अधिक शिकार हो रहा है।
गृहणियों का कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकारों को महंगाई को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। उधर आमजन को भी यह चिंता सता रही है कि जहां अब रसोई गैस के दाम बढ़े हैं, वहीं डीजल-पेट्रोल के दामों में भी कभी भी वृद्धि हो सकती है। उपभोक्ताओं का कहना है कि अब सिलेंडर 1100 रुपए के पार मिलेगा। विपक्षी दलों के नेताओं का भी कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकारें महंगाई को नियंत्रित करने में पूरी तरह से असफल रही हैं। आम बजट में सरकार ने देशवासियों को आश्वस्त किया था कि महंगाई की मार से देशवासियों को बचाया जाएगा, लेकिन सरकार अपने वायदे पर खरी नहीं उतरी है।


https://t.me/s/iGaming_live/4866