गुडग़ांव- त्यौहारों का सीजन शुरु हो गया है। शहर के विभिन्न बाजारों और मॉल्स में रौनक बढ़ती ही जा रही है। शहर के मुख्य सदर बाजार व एमजी रोड स्थित विभिन्न शॉपिंग मॉल्स में ग्राहकों की संख्या निरंतर बढ़ती दिखाई दे रही है। ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए
दुकानदार भी बड़े उत्साहित हैं। उनका कहना है कि कोरोना महामारी के 2 साल बाद उन्हें उम्मीद जगी है कि उनका कारोबार अच्छा चलेगा और दीपावली तक ऐसा ही माहौल बना रहेगा। त्यौहारों को लेकर सभी दुकानदारों ने विभिन्न आइटम भी ग्राहकों की रुचि व मांग के अनुसार स्टॉक किए हुए हैं।
ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न आइटमों पर डिस्काउंट भी देने की घोषणा दुकानदारों ने की हुई है, ताकि ग्राहक अधिक से अधिक खरीददारी करने के लिए आएं। आमजन का मानना है कि दुकानदारों ने यह डिस्काउंट ऑनलाईन मार्किट में दिए जा रहे डिस्काउंट को देखकर ही किया है। विभिन्न प्रकार के परिधानों व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य आइटमों मोबाईल, लैपटॉप, घरेलू साज-सज्जा के सामानों की भी लोग खरीददारी कर रहे हैं। चाइनीज उत्पाद बाजारों में देखने को भी नहीं मिल रहे हैं। आमजन स्वदेशी उत्पाद खरीदने पर ही जोर दे रहे हैं। चाइनीज उत्पादों के प्रति नकारात्मक वातावरण बाजारों में देखने को मिल रहा है।
Comment here