गुडग़ांवI प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने योग दिवस पर गत दिवस प्रदेश के युवाओं से आग्रह किया है कि वे नशे की प्रवृति से दूर रहें ताकि स्वस्थ रहकर देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें और वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कदम-कदम पर शराब बिक्री की दुकानें खोली जा रही हैं तथा शराब के कारोबार को बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में युवा वर्ग नशे से कैसे दूर रह सकता है। सरकार को प्रदेश में शराबबंदी लागू कर देनी चाहिए, तभी युवा वर्ग नशे से दूर सकता है। यह मांग सामाजिक संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट ने मुख्यमंत्री से की है। उनका कहना है कि प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार भी खूब फल-फूल रहा है। घर बैठे नशीले पदार्थ आसानी से लोगों को मिल जाते हैं, ऐसा कहा जाता है।
उनका कहना है कि प्रदेश में शराब की दुकानें 24 घंटे खुली रहती हैं और सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग शराब का सेवन करते दिखाई देते हैं। प्रदेश में बिजली, पानी की किल्लत का सामना प्रदेशवासियों को करना पड़ रहा है, लेकिन 24 घंटे शराब अवश्य उपलब्ध हो रही है। हरियाणा प्रदेश दूध, दही के लिए पूरे देश में विख्यात था, लेकिन अब प्रदेश से दूध, दही का खाना गायब होता नजर आ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पुन: आग्रह किया है कि यदि मुख्यमंत्री युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान कर रहे हैं तो इसके लिए उन्हें प्रदेश को नशामुक्त बनाते हुए शराब बंदी लागू करनी चाहिए।
Comment here