गुडग़ांव। प्रदेश की कला एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार में जुटी हरियाणा कला परिषद एवं संजीवनी रंगमंच द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में नाटक लुक्का छिपी तथा न्यू उत्थान थियेटर गु्रप का नाटक पार्क का मंचन किया गया। इन नाटकों को देखने के लिए बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व नाटक प्रेमी भी पहुंचे और सभी ने कलाकारों की कला की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। संजीवनी रंगमंच के कलाकारों द्वारा रत्नाकर मतकरी का लिखा और नीरज शर्मा के निर्देशन में नाटक लुक्का छुप्पी का मंचन किया गया। जिसमें दिखाया गया कि लोगों के ताने सुनसुनकर एक मंदबुद्धि बच्चा विलकू किस तरह से अपने ही परिवार का दुश्मन बन जाता है। विलकू अपने परिजनों की हत्या भी कर देता है। इस तरह एक मंदबुद्धि बच्चे की शैतान बनने की कहानी को इस नाटक में दिखाया गया।
नाटक पार्क ने वर्तमान मुद्दों पर डाला प्रकाश
विकास शर्मा के निर्देशन में मंचित नाटक में पार्क के तीन बेंचों के माध्यम से कलाकारों ने विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालने का कार्य किया। नाटक पार्क 3 अन्जान लोगों की बातचीत पर आधारित रहा। हास्य और व्यंग्य के साथ कलाकारों ने 18वीं सदी से वर्तमान तक के बहुत गंभीर मुद्दों का भी सफल मंचन किया। कलाकारों को पुरुस्कृत भी किया गया।
Comment here