गुड़गांव। सोमवार को दादा भईया मंदिर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। अल्फा हॉस्पिटल की तरफ से लगाए गए इस शिविर में 200 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस अवसर पर डॉ अनुज बिश्नोई, डॉ अंजली, डॉ राशिद समेत अन्य चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया कि यहां मरीजों के बीपी, शूगर की जांच की गई। कैंप में मरीजों के स्वास्थ्य जांच के दौरान पाया गया कि मरीज इन दिनों में गर्मी की चपेट में आ रहे हैं। लोगों को गर्मी से बचाव के तरीके बताए गए। डॉ बिश्नोई ने बताया कि गर्मी के मौसम में बीपी के मरीजों को खास तौर पर ध्यान रखना होता है। बीपी बढ़ने के कारण हार्ट अटैक आने का खतरा सबसे अधिक रहता है। ऐसे में लोगों को गर्मी से बचकर रहना चाहिए। कैंप में लोगों को निशुल्क दवाएं भी दी गई। कैंप को सफल बनाने में दादा भइया मंदिर के सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comment here