NCR

प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों का मुख्यमंत्री कराएं समाधान : अरुण शर्मा

गुरुग्राम। हरियाणा एक नवम्बर 1966 को नए राज्य के रुप में अस्तित्व में आया। उस समय पंजाब व हरियाणा के बीच 60 व 40 प्रतिशत के रुप में समझौता हुआ था, लेकिन 57 साल में आज तक न तो हरियाणा को अपनी राजधानी मिली और न ही अलग उच्च न्यायालय मिल सका। इतना ही नहीं, पंजाब यूनिवर्सिटी में भी हरियाणा को हिस्सा नहीं मिल सका है तथा सतलुज-यमुना (एसवाईएल) नदीं का पानी भी हरियाणा को नहीं मिला है। उक्त उद्गार जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एवं भगवान श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित अरुण शर्मा ने व्यक्त किए हैं। उनका कहना है कि नवम्बर 1966 से पंडित भगवत दयाल शर्मा, चौधरी बंशीलाल, चौधरी देवीलाल, चौधरी भजनलाल, चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी ओमप्रकाश चौटाला, बनारसी दास गुप्ता, मास्टर हुकम सिंह मुख्यमंत्री रहे और अब मनोहरलाल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश के राजनेताओं ने उक्त समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास ही नहीं किया। दक्षिण हरियाणा में उच्च न्यायालय के बैंच की मांग उठती रही है। प्रदेश की जनता एसवाईएल के पानी के लिए तरस रही है। प्रदेश का युवा वर्ग पंजाब यूनिवर्सिटी में हिस्सेदारी के लिए तरस रहा है। प्रदेश को राजधानी तक भी नहीं मिल सकी है।  उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मांग की है कि उक्त ज्वलंत मुद्दों का तुरंत समाधान कराया जाए ताकि प्रदेशवासियों को उनका बाजिव अधिकार मिल सके। तभी हरियाणा दिवस को मनाने की सार्थकता सिद्ध हो सकेगी। उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों से आग्रह किया है कि वे एकजुट होकर उक्त मुद्दों के समाधान में अपना सहयोग करें।