NCR

गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुडग़ांवI गुरु शिष्य की सनातन पावन परंपरा को सतत बनाए रखने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन
कार्यक्रम का आयोजन एक निजी स्कूल परिसर में किया गया, जहां शिक्षकों का तिलक लगाकर वंदन किया गया, वहीं छात्रों को भी पुरुस्कृत किया गया। शिक्षाविद् यशपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक शिष्य के ह्रदय में अपने गुरु के प्रति श्रद्धा का भाव जागृत नहीं होगा, तब तक शिष्य के संर्वागीण विकास की परिकल्पना को साकार नहीं किया जा सकता। इसी परम्परा के आधार पर ही प्राचीन समय में भारत विश्व गुरु के आसन पर विराजित रहा है। संस्था के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, संयोजक नरेश शर्मा ने परिषद के 5 मूल मंत्र सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, समर्पण व सेवा कार्यों के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रतिमा गुप्ता, मीना गर्ग व स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।

Comment here