गुडग़ांवI कोरोना महामारी से उपजी समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ पटरी पर आर्थिक व्यवस्था को लाने के लिए केंद्र सरकार ने जहां युवाओं के लिए अग्रिपथ योजना की घोषणा की है, वहीं 10 लाख नौकरियां देने का भी देशवासियों को आश्वासन दिया है ताकि बढ़ती बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सके। भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी क्राईम रिफार्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया का कहना है कि केंद्र सरकार अग्रिपथ जैसी ऐसी योजना लेकर आई है जिसका लाभ देश के युवा उठा सकें। 4 साल इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेकर जहां युवा देश की रक्षा करने में सक्षम हो जाएंगे,वहीं 4 साल बाद अन्य युवाओं को भी इस योजना का लाभ उठाने का अवसर
मिल सकेगा। युवाओं की फौज में जाने की लालसा भी पूरी हो जाएगी और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा, यही सोच केंद्र सरकार की है।
डा. कटारिया का कहना है कि देश के अधिकांश प्रदेशों में भाजपा की सरकार है और इन प्रदेशों के मुखिया चाहते हैं कि बेरोजगारी की समस्या का समाधान करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उनका कहना है कि केंद्र व विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न विभागों में बड़ी
संख्या में नौकरियां हैं। सरकार इन विभागों में नौकरी देने के लिए प्रयासरत होती दिखाई दे रही है। डा. कटारिया का कहना है कि केंद्र सरकार ने गत वर्षों में युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना के कारण देश की आर्थिक व्यवस्था डगमगा गई थी। अब उनती संख्या में तो नहीं, लेकिन बड़ी संख्या में फिर भी युवाओं को नौकरी देने का बीड़ा केंद्र व प्रदेश सरकारों ने उठाया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि विभिन्न क्षेत्रों में खाली पड़े पदों पर सुयोग्य युवाओं को रोजगार दिलाया जाए।
Comment here