सामूहिक मांगपत्र पर प्रबंधन नहीं करना चाहती कोई कार्यवाही
गुडग़ांव। लंबित पड़ी मांगों को लेकर मुंजाल शोवा श्रमिक यूनियन मानेसर की आम सभा का आयोजन शनिवार को कमला नेहरु पार्क में यूनियन के प्रधान मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें यूनियन से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए। आम सभा को संबोधित करते हुए एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने कहा कि पिछले अढ़ाई वर्ष से श्रमिकों का सामूहिक मांगपत्र प्रबंधन के पास लंबित पड़ा है, लेकिन प्रबंधन इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इस बारे में श्रमिक यूनियन कई बार जिला प्रशासन व श्रम विभाग को भी ज्ञापन दे चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
श्रमिक नेता सतीश खटखड़ व बलवीर कंबोज ने कहा कि श्रम विभाग को मध्यस्थता करते हुए सामूहिक मांगपत्र पर समझौता कराना चाहिए, ताकि संस्थान व औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिक शांति बनी रहे। बैठक में श्रमिक नेता सुरेश गौड़ की गिरफ्तारी पर रोष प्रकट किया गया और प्रशासन से मांग की गई कि सुरेश गौड़ को रिहा किया जाए। आम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यूनियन के चुनाव जो संविधान अनुसार फरवरी में होने थे, उनको सामूहिक मांगपत्र पर समझौता होने तक लंबित कर दिया गया है। इसकी सूचना रजिस्ट्रार को भी भेजी जाएगी। श्रमिक अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी करते दिखाई दिए। सभी से आग्रह किया गया कि वे अपनी एकता बनाए रखें। आम सभा को श्रमिक नेता मनोज कुमार, श्रवण कुमार गुप्ता, सतीश धानिया, चंदन सिंह, संदीप कुमार, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, धीरेन्द्र गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।
Comment here