गुडग़ांव- शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त हुए भी एक सप्ताह बीत चुका
है, लेकिन इसके बावजूद भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। घरों से कूड़ा एकत्रित कर मुख्य सडक़ पर डाला जा रहा है। जिसमें आवारा पशु मुंंह मारते दिखाई देते हैं। सैक्टर 4 की आउटर रोड पर तो और भी बुरा हाल है। सडक़ व फुटपाथ तक पर भी कूड़े के ढेर लगा दिए गए हैं। सडक़ के दूसरी ओर सूर्य विहार कालोनी स्थित है। इन कालोनीवासियों को भी एकत्रित किए गए कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि संक्रामक बीमारियां फैलने का भय भी व्याप्त होता जा रहा है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। नगर निगम के निर्वाचित पार्षदों का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है। अब वे किससे शिकायत करें। क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया है, लेकिन समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। सैक्टर 4 की आउटर रोड ही नहीं, अपितु शहर की विभिन्न कालोनियों में कूड़ा एकत्रित कर दिया जाता है, लेकिन उसको उठाया नहीं जाता, जिससे आवारा पशु उसमें मुंह मारते रहते हैं और सदैव सडक़ पर दुर्घटना घटित होने का भय भी बना रहता है।
Comment here