NCR

गणेशोत्सव का धूमधाम से हुआ शुभारंभ गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोषों से गणपति की हुई स्थापना पर्व को लोग हैं बड़े उत्साहित

गुडग़ांवI गणपति बप्पा मोरिया की साईबर सिटी में धूम मचनी शुरु हो गई है। साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना बड़ी धूमधाम व विधि-विधान से की गई। सैक्टर 27 स्थित सामुदायिक केंद्र में सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के सदस्यों व
पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को गणपति की प्रतिमा की स्थापना के साथ धार्मिक अनुष्ठान भी दामले गुरु जी व गणेश मूर्ति की स्थापना विधिवत् रुप से की गई। स्थानीय लोगों ने भी धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढकर भाग लिया। समारोह स्थल गणपति बप्पा मोरिया के उदघोषों से गुंजायमान रहा। आयोजन समिति ने बताया कि यह महोत्सव वर्ष 1893 से बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरु किया गया था, जो महाराष्ट्र में ही नहीं, अपितु देश के सभी प्रदेशों में धूमधाम से मनाया जाता आ रहा है। समिति द्वारा सायं कालीन कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाएगा, जिसमें महा आरती भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगी। जिसमें दंपत्ति महाराष्ट्र के पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर शामिल होंगे। इसी प्रकार सैक्टर 9 स्थित गौरीशंकर मंदिर में भी लोकमान्य गंगाधर कमेटी व कलिंगा कल्चरल सोसायटी ने भी सैक्टर 15 पार्ट 2 स्थित जगन्नाथ मंदिर तथा सैक्टर 10 और सैक्टर 43 क्षेत्रों में भी ओडिसा के लोगों ने गणपति की पूरे विधि-विधान के अनुसार स्थापना कर
पूजा-अर्चना भी की। सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में भी नर्मदा वेलफेयर सोसायटी से जुड़े लोगों ने गणपति की धूमधाम से स्थापना की। सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अग्रवाल धर्मशाला में भी तेलगू वेलफेयर एसोसिएशन ने गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की। इन सभी स्थानों पर प्रतिदिन प्रात: व सायं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं और विभिन्न प्रदेशों की सभ्यता व संस्कृति भी उन्हें कार्यक्रमों में देखने को मिलती है। उधर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की हुई ताकि किसी प्रकार की कोइ अप्रिय घटना घटित न हो सके। आयोजन स्थलों के आस-पास पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है।

Comment here