गुडग़ांवI रविवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जहां विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया, वहीं कई क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी हुआ। इसी क्रम में एमवीएन सोसायटी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बागलेश कुमार, पंकज दुबे,
तेजेंद्र सिंह, किशन कुमार, महेश कुमार आदि द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने शिविर में आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने कोरोना व अन्य मौसमी बीमारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी और उनसे आग्रह किया कि किसी भी बीमारी को छोटा न समझें। समय रहते अपने स्वास्थ्य की नियमित रुप से जांच कराएं। चिकित्सकों ने कहा कि कोरोना कम अवश्य हुआ है, लेकिन पूरी तरह से कोरोना गया नहीं है।
इसलिए कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना बहुत जरुरी है ताकि कोरोना के प्रकोप से स्वयं तथा अन्य को बचाया जा सके। चिकित्सकों ने लोगों से यह भी आग्रह किया कि भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। हीटस्ट्रोक होने का भय भी सदैव बना रहता है, इसलिए घरों से बाहर दोपहर में तभी निकलें जब कोई आवश्यक कार्य हो। बुजुर्गों व बच्चों
का विशेष ध्यान रखें। आयोजकों ने बताया कि बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराई और उन्हें दवाईयां भी वितरित की गई।
Comment here