NCR

प्रतियोगात्मक परीक्षाओं के लिए अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश में करेगा निशुल्क कोचिंग सेंटरों की व्यवस्था : रमेश जांगड़ा

गुडग़ांवI अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने शनिवार को जांगिड़ ब्राह्मण हाई स्कूल परिसर में पत्रकारवार्ता का आयोजन कर बताया कि जांगिड़ ब्राह्मण समाज शिक्षा को सर्वोपरि मानता है और समाज के लोगों से भी आग्रह करता है कि वे अपने बच्चों को सुशिक्षित अवश्य करें, ताकि उनमें अच्छे संस्कारों का समावेश हो सके। संस्था के उप प्रधान रमेश कुमार जांगड़ा ने बताया कि शिक्षा का जीवन में बड़ा ही महत्व है।

बच्चे 10वीं व 12वीं तो उत्तीर्ण कर जाते हैं, लेकिन आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के बच्चे न तो उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं और न ही वे प्रतियोगात्मक परीक्षाओं में शामिल हो पाते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था ने निर्णय लिया है कि आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के बच्चे जो चार्टेड अकाउंटेंट, आईआईटी, एनईईटी, एनडीए, आईएएस व आईपीएस जैसी प्रतियोगात्मक परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं। उनके लिए संस्था निशुल्क कोचिंग दिलाने की व्यवस्था करेगी।

उन्होंने बताया कि गुडग़ांव सहित प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रकार के निशुल्क कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे और इन सेंटरों पर अनुभव वाले शिक्षकों को रखा जाएगा तथा उनके वेतन आदि का खर्चा भी संस्था वहन करेगी। संस्था का यही प्रयास रहेगा कि ये प्रशिक्षित शिक्षक अपने अनुभव से छात्रों की उक्त प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की पूरी तैयारी कराएं ताकि छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने भी बताया कि जो छात्र संस्था की इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं वे संस्था से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था के उप प्रधान लक्ष्मी नारायण, गौरव जांगड़ा, धनीराम आदि भी मौजूद रहे।

Comment here