गुडग़ांव। भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी सामाजिक संस्था क्राईम रिफार्मर एसोसिएशन सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान पिछले कई वर्षों से देती आ रही है। आमजन कैसे स्वस्थ रहें, इस बारे में भी संस्था समय-समय पर विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करती रही है, ताकि इन शिविरों का लाभ जरुरतमंद लोग उठा सकें। चिकित्सा को लेकर भी आमजन अपने-अपने तरीके से सोचता है। हालांकि केंद्र व प्रदेश सरकारें आमजन के स्वास्थ्य को लेकर जहां गंभीर हैं, वहीं आमजन को स्वाथ्य सेवाएं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध कराने में जुटी हैं।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया ने बताया कि मंगलवार को प्रसिद्ध चिकित्सक डा. विश्वस्वरुप संस्था के कार्यालय पधारे और उनसे चिकित्सा जगत में व्याप्त भ्रांतियों पर खुलकर चर्चा भी की गई। डा. स्वरुप ने चिकित्सा को लेकर व्याप्त भ्रांतियों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर चिकित्सक यही चाहता है कि उसका मरीज स्वस्थ रहे और इसी को लेकर वह चिकित्सा जगत में पिछले कई वर्षों से प्रयासरत हैं। मरीजों को विभिन्न बीमारियों को लेकर वह जागरुक करते रहे हैं ताकि हर कोई स्वस्थ रहे। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था समाज कल्याण के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। अन्य संस्थाओं को भी इस संस्था से समाज कल्याण के कार्य करने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर किसी का यह कर्तव्य होना चाहिए कि पीडि़त के हित सर्वोपरि हैं।
Comment here