NCR

सोमवार को भी कई क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पाई नियमित

गुडग़ांव- पिछले एक सप्ताह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। सोमवार को भी पुराने गुडग़ांव के अधिकांश क्षेत्रों में क्षेत्रवासियों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ा। हालांकि नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन का कहना है कि खरखौदा में टूटी गई नहर का निर्माण कार्य पूरा कराया जा चुका है। धीरे-धीरे नहर में पानी छोड़ा जा रहा है। पूरी क्षमता से पानी 1-2 दिन में छोड़ा जाएगा। सोमवार की प्रात: कई क्षेत्रों में पानी नहीं आया, जिससे सैक्टर 9, सैक्टर 4, मदनपुरी, सैक्टर 7, देवीलाल कालोनी, अर्जुन नगर, भीम नगर, लक्ष्मण विहार आदि क्षेत्रों में पानी की किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ा। कई लोगों को तो बिना स्नान किए ही अपने काम पर जाना पड़ा। ऐसा बताया जाता है। दिन में बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे लोगों को और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि से पेयजल की आपूर्ति में सुधार अवश्य आ जाएगा, लेकिन पूरी क्षमता से पेयजल की आपूर्ति में अब
भी समय लगेगा, ऐसा जानकारों का मानना है।

Comment here