NCR

निगम पार्षद के कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन होगा कल

गुडग़ांवI केंद्र व प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास योजना लागू की हुई है ताकि बेरोजगार युवा
प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छे प्रतिष्ठानों में नौकरी कर सकें। सरकार की इस योजना का लाभ विभिन्न समुदायों के हर व्यक्ति को मिले, इसके लिए जिला प्रशासन व विभिन्न सामाजिक संस्थाएं भी प्रयासरत हैं। इसी क्रम में वार्ड 14 के निगम पार्षद संजय प्रधान ने अंंबेडकर नगर स्थित अपने कार्यालय में कल शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया है।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोग रोजगार मेले में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 15 से अधिक कार्य क्षेत्रों जैसे स्ट्रीट फूड वैंडर, सोशल मीडिया एग्जिक्यूटीव, प्लंबर, पैरालीगल एसोसिएट, एग्रीकल्चर, फील्ड ऑफिसर, एंड एंब्राइडरी, एनीमल हैल्थ वर्कर आदि में युवा अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य क्षेत्रों के आवेदकों के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई व डिप्लोमा की शिक्षा अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में आवेदक परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, शिक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र आदि साथ लेकर रोजगार मेले में आएं और इसका लाभ उठाएं।

Comment here