गुडग़ांव। एचएसईबी वर्कर यूनियन द्वारा केंद्रीय परिषद के आह्वान पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया। गुरुग्राम सर्कल 1 और 2 के कर्मचारियों ने भी महरौली रोड स्थित कार्यालय परिसर में सर्कल सचिव दलवीर सिंह मोर की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया। मंच संचालन सिटी यूनिट प्रधान राजेश ठाकरान ने किया। प्रदेश उप प्रधान अनिल पहल, माजिद हुसैन व सर्कल सचिव अरुण यादव ने बताया कि 20 दिसम्बर को एक प्रदेश स्तरीय सभा बुलाई गई थी, जिसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए और सर्वसम्मति से सरकार व प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लडऩे का समर्थन किया गया और यूनियन नेतृत्व ने अपनी राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से आंदोलन की घोषणा की।
सर्कल सचिव दलवीर सिंह मोर व सिटी यूनिट प्रधान एवं प्रदेश वित्त सचिव राजेश ठाकरान ने संयुक्त रुप से बताया कि पुरानी पैंशन लागू की जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, समान काम समान वेतन लागू किया जाए, समय पर कर्मचारियों की पदोन्नति हो, तकनीकी कर्मचारियों को सुविधा के लिए उपकरण दिलाए जाएं और ऑनलाईन पॉलिसी को भंग किया जाए तथा कौशल रोजगार को भंग किया जाए। मुकेश भ्याना, रविंद्र यादव, पवन गोयल आदि ने बताया कि सरकार को समय रहते कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए व सभी मांगों को मानकर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना चाहिए। यूनियन पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पॉवर सचिव को ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर जितेंद्र राघव, राज कुमार, प्रदीप मलिक, देवेंद्र शर्मा, राकेश प्रधान, कुलदीप, सुनील राणा,दलवीर सिंह, राकेश कुमार, हरीश, हरीश जांगड़ा, संजय जांगड़ा, नवीन, संजय शर्मा, महेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, राजेंद्र, बालमुकुंद, ट्विंकल, सुनील मलिक आदि मौजूद रहे।
MeKpBtkg