NCR

अंतिम सांस तक वंचितों व शोषितों की आवाज बने रहे डा. भीमराव अंबेडकर : राजेश पटेल

गुडग़ांव- सामाजिक संस्था छठ पूजा समिति द्वारा राजेंद्रा पार्क क्षेत्र स्थित कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया, जिसमें संस्था से जुड़े सदस्यों व क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और उन्होंने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संस्था के अध्यक्ष राजेश पटेल ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने देश को एक प्रगतिशील संविधान देकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी। वह अपनी अंतिम सांस तक वंचितों और शोषितों की आवाज बने रहे। उनके पास ज्ञान का अकूत भंडार था। उन्होंने सभी सुख त्यागकर देश के पुर्निनर्माण के लिए खुद को खपा दिया। उनका जीवन आज भी हम सभी के लिए प्रेरक हैं। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में संस्था के शुभम, राहुल राज, सुरेश, रश्मि, संदीप, सुशील राजन, जाकिर आदि शामिल रहे।

Comment here