गुडग़ांव। जिले के गांव शिकोहपुर स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के के कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत कृषि वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ डा. भरत सिंह को उनके अनुसंधान कार्य के लिए उत्कृष्ट अनुसंधान शोधार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें रिसर्च इन इनीशिएटिवस फार एग्रीकल्चर बायो टेक्नोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज विषय पर शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ में आयोजित 2 दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया। डा. भरत सिंह ने गोभी फसल के प्रमुख हानिकारक कीट डायमंडबैक मौथ के समन्वित कीट प्रबंधन विषय के अनुसंधान पर आधारित शोध पत्र प्रस्तुत किया। वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों की कमेटी ने उनके शोध पत्र की सराहना करते हुए कहा कि इस अनुसंधान कार्य को वृह्द क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने की जरुरत है। गौरतलब है कि डा. भरत सिंह सदैव कृषि की उन्नत तकनीक एवं विभिन्न फसलों के कीट एवं रोग प्रबंधन के क्षेत्रों में रसायन मुख्य कृषि की उन्नत तकनीकों जैसे जैविक कीट नियंत्रण जैविक खेती प्रणाली प्राकृतिक खेतीपद्धतियों के प्रचार-प्रसार हेतु प्रयासरत रहे हैं। इससे पूर्व भी उन्हें कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
डा. भरत सिंह को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शोधार्थी अवार्ड से किया सम्मानित
Related tags :
Comment here