NCR

टॉपनोक फाउण्डेशन ने ग्लोबल हेल्थकेयर अचीवमेंट अवार्ड 2023 कार्यक्रम का किया आयोजन


डा. अमृता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लोबल हेल्थकेयर अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित
गुडग़ांव।
समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों, शिक्षाविदों व उद्यमियों विशेषकर महिलाओं को टॉपनोक फाउण्डेशन ने राजधानी मे ग्लोबल हेल्थकेयर अचीवमेंट अवार्ड 2023 कार्यक्रम का आयोजन कर देश की प्रमुख चिकित्सक अमृता विरेंद्र पाल वर्मा सहित अन्य चिकित्सकों को सम्मानित किया। संस्था के सीईओ करुण सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, लोकसभा सांसद हेमा मालिनी, डा. राजदीप राय, रंजीत नायक निम्बालकर, रामदास टाडस, उत्तरप्रदेश के श्रम मंत्री डा. ठाकुर रघुराज सिंह, भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित गणमान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

वक्ताओं ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा व उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य करने वालपों का उत्साहवर्धन करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। अन्य संस्थाओं को भी टॉपनोक फाउण्डेशन का अनुसरण करना चाहिए। डा. अमृता वर्मा ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में मुंबई में कार्यरत हैं और मधुमेह में विशेष योग्यता हासिल करते हुए बड़ी संख्या में मरीजों का आधुनिक चिकित्सा पद्धति से उपचार करने में जुटी हैं। उनका कहना है कि डिजिटल हेल्थकेयर को भी आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल अभियान का सफल हो सके। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी, सदस्य तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

Comments (1)

  1. Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.com/ro/register?ref=HX1JLA6Z

Comment here