गुडग़ांवI आजकल देश व प्रदेश में ठगी की बड़ी घटनाएं घटित हो रही हैं। ये ठग ठगी करने के लिए नए-नए तरीके तलाश कर लोगों को
अपना शिकार बना रहे हैं। ठगी के शिकार आमजन से लेकर सेवानिवृत अधिकारी तक भी हो रहे हैं। भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी क्राईम रिफार्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया का कहना है कि आजकल लोगों को ठगने वाले गिरोह ने नए-नए तरीके अपनाने शुरु किए हुए हैं। उनके जाल में फंस जाने पर आमजन के बैंक अकाउंट तक खाली हो रहे हैं। आमजन को इन ठगों का शिकार होने से बचाने के लिए सरकार व पुलिस प्रशासन भी दिशा-निर्देश जारी करता रहा है कि ऐसे लोगों को अपने संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध न कराएं।
डा. कटारिया का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व आजकल घर-घर जाकर एलईडी बल्व का वितरण कर रहे हैं और सस्ते बल्व का लालच देकर खरीदने वालों के आधार कार्ड व फिंगरप्रिंट भी ले रहे हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि ऐसे तत्वों से न तो बल्व खरीदें और न ही उन्हें अपना आधार कार्ड व अन्य जानकारी उपलब्ध कराएं। जानकारी प्राप्त कर वे उनके बैंक अकाउंट को खाली
कर सकते हैं। यदि इस प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो इसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने को अवश्य दें, ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके और आमजन को भी सचेत करें कि व्यक्तिगत संबंधित जानकारी किसी से भी साझा न करें, तभी इस प्रकार की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है।
Comment here