गुडग़ांव- प्रदेश के शिक्षा विभाग व हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) द्वारा सोमवार को सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी राजेश मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन कसाना व स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर इंदू बोकन ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में जागरुकता बढ़ती है। निर्णय प्रक्रिया में पूर्ण रूप से नीर-क्षीर विवेकी पारदर्शिता होनी चाहिए।
प्रधानाचार्य ने छात्रों को नियमों और कानूनी अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरुक किया गया। उन्हें नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या, स्वच्छता, घरेलू हिंसा, दहेज निषेध, यौन उत्पीडऩ, सूचना व शिक्षा का अधिकार जैसे मूलभूत विषयों की जानकारी भी दी गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में निबंध लेखन, नारा लेखन, भाषण, कानूनी प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, कविता पाठ, स्पॉट पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं भी कराई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में खंड स्तरीय अधिकारी ज्योति शर्मा का भी सहयोग रहा। सफल प्रतिभागियों को इंदू बोकन कसाना द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। राजेश मित्तल का कहना है कि मंडल स्तरीय प्रतियोगिता आगामी 16 दिसंबर को आईएमटी मानेसर स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में आयोजित की जाएगी।
Comment here