NCR

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम हो गया घोषित बार के पूर्व सचिव अरुण शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन आज भी विभिन्न पदों पर उम्मीदवार करेंगे नामांकन

गुडग़ांव- प्रदेश की सबसे बड़ी गुडग़ांव जिला बार एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। पूरे प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन के चुनाव आगामी 16 दिसम्बर को होंगे। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कटारिया ने जिला बार के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन कर इन चुनावों में निष्पक्ष मतदान आदि कराने के लिए पीठासीन अधिकारी की भी नियुक्ति कर दी है। मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट व अनुराग यादव ने अध्यक्ष पद, गुलशन कौशिक व संदीप सहरावत, एसएन राव ने सचिव पद, देवेंद्र यादव व अंकुर कामरा ने उपाध्यक्ष पद, दीपिका खन्ना ने संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन किया। उधर जिला बार एसोसिएशन ने मतदाताओं की अंतिम वोटर लिस्ट जारी करने का कार्य भी छेड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को भी नामांकन विभिन्न पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व लाईबे्रेरियन पदों के लिए नामांकन किए जा सकेंगे।

8 दिसम्बर की दोपहर तक नाम वापिस हो सकेंगे। नामांकन पत्रों की छंटाई का कार्य 8 दिसम्बर को सायं 4 बजे होगा और 8 दिसम्बर को ही विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 16 दिसम्बर की प्रात: 9 बजे से सायं व साढ़े 4 बजे तक मतदान होगा। मतगणना मतदान के तुरंत बाद शुरु कर दी जाएगी और चुनाव परिणाम भी 16 दिसम्बर को ही मतगणना के बाद देर सायं आ जाएंगे। उम्मीदवारों से जिला बार एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि वे अदालत परिसर स्थित क्षेत्रों में होर्डिंग व बैनर आदि न लगाएं और चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न हो सकें। जिला बार एसोसिएशन ने वरिष्ठ अधिवक्ता केएस राव, चंद्रकांत शर्मा, संजीव चौधरी, राजेंद्र सैनी व राजेंद्र शर्मा को चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।

Comment here