गुडग़ांवI एसआरएस डाईकास्टिंग के श्रमिकों के सामूहिक मांगपत्र का श्रम विभाग व श्रमिक संगठन एटक के सहयोग से औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 12 (3) के तहत समझौता संपन्न हो गया है। एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि समझौता वार्ता 5 घंटे तक चली। प्रबंधन व श्रमिकों के प्रतिनिधियों के बीच आपसी सहमति समझौते पर हुई।
उन्होंने बताया कि 5 हजार 400 रुपए की वेतन वृद्धि हुई है। हाजिरी भत्ता शत-प्रतिशत हाजिरी पर 600 रुपए, एक अवकाश पर 400 और 2 अवकाश पर 300 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। दीपावली उपहार 1100 रुपए की कीमत का दिया जाएगा और 8.5 प्रतिशत बोनस भी श्रमिकों को देने के लिए प्रबंधन राजी हुआ है। बेटी की शादी व 5100 रुपए व बेटे की शादी में 3100 रुपए देने पर भी सहमति बनी है।
उन्होंने बताया कि श्रम विभाग की ओर से हवा सिंह यादव, राजकुमार व प्रबंधन की ओर से एचएल डांग तथा श्रमिक प्रतिनिधि नीरज कुमार, राजकुमार मंडल, रणविजय यादव, नरेंद्र सिंह, केपी सिंह शामिल रहे। श्रमिक हुए समझौते से उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि विभिन्न प्रतिष्ठानों में कई-कई वर्षों से सामूहिक मांगपत्र लंबित पड़े हैं। कंपनी प्रबंधनों पर सामूहिक समझौते न करने के आरोप श्रमिक संगठन गाते रहे हैं। लेकिन श्रमिक संगठन एटक ऐसे लंबित पड़े मांगपत्रों का निपटारा कराने के लिए प्रयासरत रहता है।
Comment here