NCR

बजट अमृत काल का, बजट भारत का संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


विकसित भारत के लिए एक मजबूत नींव तैयार करेगा यह बजट : शहजाद पूनावाला
गुडग़ांव।
केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों देश का आम बजट पेश किया गया था। इस बजट को अमृत काल का बजट बताते हुए देश के विभिन्न क्षेत्रों में चर्चा भी चल रही हैं और आमजन से भी इस बजट के बारे में सत्तासीन पार्टी उनके विचार ले रही है। इसी क्रम में जिले के फर्रुखनगर क्षेत्र स्थित वल्र्ड कॉलेज ऑफ टैक्रोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने बजट अमृत काल का, बजट भारत का संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला शामिल हुए।

कॉलेज के रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह ने बताया कि मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शहजाद पूनावाला ने केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव तैयार करेगा और देश के समग्र विकास की गति बढ़ाएगा। संवाद कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्रों ने भी अपना पक्ष रखा और पूनावाला ने छात्रों के प्रश्रों के जबाव भी दिए।

कॉलेज प्रबंधन के मैनेजिंग ट्रस्टी कुंवर निशांत सिंह ने भी कहा कि यह बजट अमृत काल का पहला आम बजट एवं लोक कल्याणकारी बजट है। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक ब्रिगेडियर आरके कौशिश, प्राचार्य डा. अजय कुमार डागर, डॉ. पारुल अग्रवाल, डा. क्षमता चुघ, डॉ. उमा, विजयंत, डॉ. रेखा रानी, अजय कुमार व छात्र भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Comments (1)

Comment here