गुरुग्राम। धनवापुर रोड पर रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से चल रहा है। लेकिन यह निर्माण कार्य निश्चित समयसीमा में भी पूरा नहीं हो सका है। जिसके कारण आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धनवापुर रेलवे क्रॉसिंग क्षेत्र में कई कालोनियां भी बसी हुई हैं।
इन कालोनियों में आने-जाने के लिए लोगों को कई किलोमीटर लंबा सफर तय कर जाने पर विवश होना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग भी करते रहे हैं कि इसके निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। इसी क्रम में नगर निगम के पूर्व निगम पार्षद मंगतराम बागड़ी ने उत्तर रेलवे के उप मुख्य अभियंता विपिन शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। मंगतराम बागड़ी का कहना है कि मुख्य अभियंता ने उनकी मांग को मानकर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी मार्च 2024 तक निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा। मंगतराम बागड़ी ने बताया कि पिछले करीब 5 वर्षों से इसका निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन आज तक भी पूरा नहीं हो सका है। यातायात पूरी तरह से बंद है और लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर अपने घरों तक पहुंचने पर विवश होना पड़ रहा है।