गुडग़ांवI सनातन धर्म में धार्मिक अनुष्ठानों का बड़ा ही महत्व है। कोई भी ऐसा दिन नहीं है, जिसमें कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान न होता हो। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर योगिनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया। साईबर सिटी के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की पूरे विधि-विधान के अनुसार आराधना कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना भी की। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस एकादशी का व्रत करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। यह एकादशी देह की समस्त व्याधियों को नष्ट कर सुंदर रुप, गुण और यश देने वाली मानी जाती है।
यह मान्यता भी है कि योगिनी एकादशी का व्रत करने से जहां जीवन में सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती है, वहीं योगिनी एकादशी का व्रत करने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर पुण्य भी मिलता है। उनका यह भी कहना है कि यह एकादशी इस लोग व परलोक में मुक्ति देने वाली भी है। श्रद्धालुओं ने दैनिक कार्यों से निवृत होकर प्रात: स्नानादि कर भगवान विष्णु की आराधना की और उन्हें पीले फूल, मौसमी फल व तुलसी आदि भी अर्पित की। भगवान विष्णु की आरती श्रद्धालुओं ने बड़े मन से की। घरों व मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालु व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने अपनी सामथ्र्यनुसार दानादि भी किया।
Comment here