NCR

श्रद्धालुओं ने पापाकुंशा एकादशी पर व्रत रखकर की भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा

गुडग़ांव- एकादशी की बड़ी ही धार्मिक मान्यता है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित मानी गई है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में पडऩे वाली एकादशी को पापांकुशा एकादशी कहा जाता है। वीरवार को श्रद्धालुओं ने दैनिक कार्यों से निवृत होकर भगवान विष्णु की विधिवत रुप से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि कामना की। भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की भी पूजा श्रद्धालुओं द्वारा की गई। कहा जाता है कि पापाकुंशा एकादशी व्रत करने से श्रद्धालुओं को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जहां उन्हें सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है, वहीं जीवन में आने वाली समस्याएं भी दूर हो जाती है।

Comment here