NCR

श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर मनाई एकादशी धूमधाम से


आज भी मनाई जाएगी आमलकी एकादशी
गुडग़ांव।
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी वीरवार को श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर धूमधाम से मनाई। एकादशी तिथि वीरवार को सुबह 6 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होकर आज प्रात: 9 बजकर एक मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार आमलकी एकादशी आज को मनाई जाएगी। वीरवार की प्रात: महिला श्रद्धालु दैनिक कार्यों से निवृत होकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चनाकर मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना भी की और भजन कीर्तन का आयोजन भी किया। जिसमें ंक्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि एकादशी का व्रत रखने से जो पुण्य सूर्य ग्रहण दान से होता है, उससे कई गुणा पुण्य एकादशी के व्रत से होता है। एकादशी व्रत करने वालों के पितृ नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिजनों पर प्रसन्नता बरसाते हैं। इस व्रत के करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है। धन-धान्य पुत्र आदि की वृद्धि भी होती है।

Comment here