गुडग़ांवI भारत देश त्यौहारों का देश कहा जाता है। सनातन धर्म में कोई भी ऐसा दिन नहीं है, जिस दिन कोई न कोई पर्व न होता हो। श्रद्धालु धार्मिक पर्वों को बड़े उत्साह के साथ मनाते रहे हैं। वीरवार को श्रद्धालुओं ने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर व्रत रखकर दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया। श्रद्धालुओं ने शहर के विभिन्न मंदिरों में मां दुर्गा की पूरे विधि-विधान के अनुसार पूजा-अर्चना भी की। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि अष्टमी तिथि का बड़ा विशेष महत्व है। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के सभी रुपों की पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल प्राप्त करने की मनोकामना भी की। मासिक अष्टमी को दुर्गाष्टमी भी कहा जाता है। माना जाता है कि दुर्गा का व्रत करने से जगदम्बा मां की भरपूर कृपा बरसती है। जहां भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं, वहीं घर में सुख-समृद्धि आती है। दुर्गाष्टमी के व्रत को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ दिखाई दी।
व्रत रखकर श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ मनाई दुर्गाष्टमी
Related tags :
Comment here