NCR

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने गुडग़ांव में चलाया महा सफाई अभियान

गुडग़ांव: धार्मिक संस्था डेरा सच्चा सौदा के संंस्थापक सतनाम सिंह महाराज के 104वें अवतार दिवस को प्रदेश में स्वच्छता दिवस के
रुप में मनाया। इस सफाई महा अभियान को सोमवार को गुरुग्राम में ही नहीं, अपितु प्रदेश के विभिन्न सभी जिलों में धूमधा से चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साध-संगत ने भाग लिया। गुरुग्राम में इस अभियान की शुरुआत एमडीआई चौक के निकट नेताजी सुभाष पार्क से की गई। बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम सिंह ग्रीन एस. वेलफेयर फोर्स के सेवादार रात्रि में ही गुडग़ांव पहुंच गए थे। संस्था के प्रवक्ता का कहना है कि पंजाब, राजस्थान व दिल्ली से भी गुडग़ांव में साध-संगत सफाई करने के लिए पहुंची।


साध-संगत में शामिल बच्चों, महिलाओं व पुरुषों में सफाई करने का जोश और जज्बा देखने लायक था। संस्था के संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह ने उत्तरप्रदेश के बरनावा आश्रम से वीडियो कांफ्रेेंसिंग के माध्यम से सफाई महाभियान का स्वयं व अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा के साथ झाडू लगाकर किया। गुडग़ांव नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार ने भी डेरा के लोगों के साथ झाडू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। साध-संगत के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। एमडीआई चौक से लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक तक की सडक़ को चकाचक कर दिया। संस्था के श्याम सुंदर इंसा, राजेंद्र सिरोही, निर्मल इंसा का कहना है कि सफाई अभियान का कार्यक्रम एक दिन पहले ही बना था।

उन्होंने कहा कि साध-संगत के प्रयासों से यह अभियान पूरी तरह से सफल रहा। उधर नगर निगम के संयुक्तायुक्त नरेश कुमार ने डेरा की साध-संगत के सफाई अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने गुरु राम रहीम के हर आदेश की पूरी तरह से पालना करते हैं। उनके जन्मदिन पर यह अभियान चलाया गया। साध-संगत ने सफाई अभियान के साथ-साथ लोगों से नशा छोडऩे की अपील भी की। उन्होंने बताया कि नशे के कारण समाज व घर बर्बाद होते जा रहे हैं। शहरवासियों ने भी खुले दिल से साध-संगत का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

Comment here