NCR

हरियाणा टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्यमंत्री से, बैंकट हॉल संचालन के लिए नियम निर्धारित करने की मांग की

गुडग़ांवI हरियाणा टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अनिल राव व हरियाणा जोन के प्रधान रमेश कालरा की अगुवाई में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल से गुडग़ांव के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में मिला और मुख्यमंत्री से पड़ोसी राज्य दिल्ली व राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में भी मैरिज लॉन व बैंकट हॉल के संचालन के लिए नियम बनाने की मांग की। अनिल राव ने मुख्यमंत्री को बताया कि नियम निर्धारित हो जाने से न केवल सुरक्षित शादी-विवाह समारोह हो सकेंगे, अपितु प्रदेश सरकार के खजाने को हर वर्ष 100 करोड़ से ज्यादा का राजस्व भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बैंकट हॉल के लिए वर्ष 2012 में एक पॉलिसी बनाई गई थी, जिसके नियम इतने सख्त हैं कि इनको बैंकट हॉल संचालक पूरा ही नहीं कर सकते।

उन्होंने मांग की है कि दिल्ली व राजस्थान द्वारा जारी पॉलिसी को हरियाणा में भी लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि नियमों के अभाव में कई तरह की शिकायतें होती हैं जिसके कारण बैंकट हॉल संचालकों को अदालतों का सहारा भी लेना पड़ता है। वर्ष 2018 से शहर के 20 बैंकट हॉल व गार्डन सील पड़े हैं। सरकार इन सब पर विचार कर गार्डन संचालकों को राहत दे। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन की 3 दिवसीय एग्जिविशन जो गुडग़ांव में आगामी 14 जुलाई से आयोजित की जा रही है, उसमें शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि एग्जिविशन में शामिल होने के लिए वह शीघ्र एसोसिएशन को सूचित कर देंगे। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों को ध्यान से सुना और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर पटौदी विधानसभा के विधायक सत्यप्रकाश जरावता व जिला उपायुक्त निशांत यादव भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के संजीव कुमार, शिवचरण शर्मा आदि शामिल रहे।

Comment here