NCR

बालकृष्ण शिवराम मुंजे आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के थे राजनैतिक गुरु : सिंघल


गुडग़ांव। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के गठन में स्वतंत्रता सेनानी व हिंदू महासभा के अध्यक्ष बालकृष्ण शिवराम मुंजे की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष सीताराम सिंघल ने कहा कि वह आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के राजनैतिक गुरु थे। उनका जन्म 12 दिसंबर 1872 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुआ था। उन्होंने मुम्बई में ग्रांट मेडिकल कॉलेज से मेडिकल डिग्री हासिल कर चिकित्सा अधिकारी के रुप में अपना योगदान दिया था। सेना में भी उन्होंने कमीशन अधिकारी बनकर सेवा दी थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में बोअर युद्ध में घायल सैनिकों की सेवा भी की थी। गांधी जी से मतभेद होने के कारण वह कांग्रेस से अलग हो गए थे। सिंघल ने कहा कि वह गोलमेज सम्मेलनों में हिंदू महासभा के प्रतिनिधि के रुप में शामिल हुए थे। उन्होंने सेंट्रल हिंदू मिलिट्री एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना की थी जिसका उद्देश्य मातृभूमि की रक्षा के लिए युवा हिंदुओं को सैन्य प्रशिक्षण और उन्हें सनातन धर्म की शिक्षा देना था। निजी सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा की कला में युवाओं को प्रशिक्षित करना था। बालकृष्ण शिवराम मुंजे का निधन 3 मार्च 1948 को हुआ था। सिंघल ने देशवासियों से आग्रह किया कि बालकृष्ण शिवराम मुंजे के आदर्शों पर चलकर देशसेवा करें।

Comment here