गुडग़ांवI हरियाणा शिक्षा विद्यालय बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया है जिसमें 10वीं का परीक्षा परिणाम ऐतिहासिक बताया जा रहा है। जहां 76.26 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, वहीं 70.56 प्रतिशत छात्र भी उत्तीर्ण हुए हैं। यानि कि छात्राओं ने 10वीं की परीक्षाओं में भी परचम लहरा दिया है। खांडसा रोड स्थित डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष अदलखा ने बताया कि उनके विद्यालय का 10वीं का परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार रहा है। 140 छात्रों में से 40 छात्रों ने 80 से अधिक अंक प्राप्त कर मैरिट में अपना नाम दर्ज कराया है तथा 102 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
कुल 160 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 140 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक दलवीर सिंह ने शानदार परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों व छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे सभी इसी प्रकार परिश्रम करते रहें ताकि आने वाले समय में भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रह सके। प्रधानाचार्य का कहना है कि शिक्षकों के प्रयास से ही यह सब संभव हो पाया है। विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दिए जा रहे हैं। उनका मानना है कि संस्कारवान छात्र ही देश के अच्छे कर्णधार बन सकते हैं।
Comment here