NCR

सरकारी संपत्ति का नहीं होने दिया जाएगा नुकसान, रेलवे पुलिस पूरी तरह से है मुस्तैद


गुडग़ांवI केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्रिपथ का देश के अधिकांश क्षेत्रों में विरोध जारी है। हालांकि अब पहले जैसा विरोध भी नहीं देखा जा रहा है। गुडग़ांव जिले में एक-2 दिन तो विरोध अवश्य देखा गया, लेकिन अब विरोध के स्वर कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं। केंद्र सरकार ने अग्रिपथ योजना के तहत भारतीय सेनाओं में युवाओं की भर्ती का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। आज से सेना में भर्ती शुरु हो रही है। अग्रिपथ को लेकर किए जा रहे विरोध का सामना करने के लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क रहा है और अभी भी सुरक्षा व्यवस्था जिले में चाकचौबंद की हुई है।

विरोध करने वालों के निशाने पर भारतीय रेल मुख्य रुप से रही है। रेलगाडिय़ों व ट्रैकों को आंदोलनकारी किसी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंचाएं इसको लेकर भी राजकीय रेलवे पुलिस व आरपीएफ पूरी मुस्तैद दिखाई दी है। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित प्लेटफार्मों, रेल ट्रैक व यार्डों में सुरक्षाकर्मी फ्लैगमार्च भी करते दिखाई दिए हैं। रेलवे पुलिस के प्रभारी का कहना है कि रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पूरी चाकचौबंद की हुई है। स्टेशन में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति पर रेलवे पुलिस की नजर है और नियमित रुप से यात्रियों के सामान की जांच व उनसे पूछताछ भी की जा रही है। उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए रेलवे पुलिस पूरी तरह से तैयार है। सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

Comment here